खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। सर्वजन हिताय संस्था के सौजन्य से धार क्षेत्रीय विकास संस्थान के सहयोग से आशीष,कमलेश, और टीम से गौरव, शंकर की मदद से टीएचडीसी जलविद्युत इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रांगण में डॉक्टर कविता तड़ीयाल जी और डॉक्टर बर्तवाल  के साथ औषधीय पौध रोपण का कार्य किया गया।

सर्वजन हिताय संस्था की ओर से टीएचडीसी जलविद्युत इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान से डायरेक्टर डॉक्टर शरद सिंह प्रधान,डॉक्टर कविता तड़ीयाल और डॉक्टर बर्तवाल  का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें :  अल्मोड़ा : पंचवटी में शूर्पणखा की कटी नाक,रावण ने किया सीता का हरण
error: Content is protected !!