ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सिलक्यारा टनल के हीरो गब्बर सिंह के कंधों पर हाथ रख पीएम मोदी ने दिया आशीर्वाद

देहरादून में आयोजित उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो गब्बर सिंह से मुलाकात की।

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थितफॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट (एफआरआई) में आयोजित हो रही उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2023 के शुभारंभ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो गब्बर सिंह नेगी से भी मुलाकात की, और उनके कार्यों की खूब सराहना की. इस मुलाकात के बाद ईटीवी भारत ने गब्बर सिंह से खास बातचीत की.

गब्बर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना उनके लिए एक सपने जैसा है. आज उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया है. रोजाना हजारों लोग उनके घर पर उनसे मिलने आ रहे हैं. उनके पास देश-विदेश से रोजाना कई कॉल्स आ रहे हैं।

पीएम मोदी ने उत्तराखंड से दिया ‘वेड इन इंडिया’ का नारा, बोले- एक डेस्टिनेशन शादी देवभूमि में करिए

पीएम मोदी से सीएम धामी ने कराई मुलाकात: बता दें कि, उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की शुरुआत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के तमाम बड़े निवेशकों ने भी शिरकत की है। सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो गब्बर सिंह नेगी ने बताया कि सत्र के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनकी पीएम मोदी से मुलाकात करवाई।

सीएम ने पीएम को बताया कि ये वही गब्बर सिंह हैं, जिन्होंने टनल में सभी को संभाला था. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि, इनसे मेरी पहले भी मुलाकात हो चुकी है. गब्बर सिंह सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों में से एक हैं.

पीएम मोदी से मिलना गब्बर सिंह के लिए सपना पूरा होने जैसा: गब्बर सिंह नेगी ने कहा कि उन्हें आज बहुत अच्छा लग रहा है कि उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से हुई है।

जब वह टनल में फंसे हुए थे, तब उन्हें शुरुआती दिनों में हर पल यही लगता था कि वो जिंदा बाहर निकाल पाएंगे भी या नहीं, लेकिन जब राज्य सरकार ने बचाव अभियान चलाया, तब उन्हें यह विश्वास हो गया था कि सभी लोग जल्द वापस निकल जाएंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 जीतने को आश्वस्त हैं पीएम मोदी! देहरादून में बोले- मेरे तीसरे टर्म में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनेगा भारत।

यह भी पढ़ें :  दुकान के सेल्समैन की पीट-पीटकर हत्या,दो लोग पुलिस हिरासत में
error: Content is protected !!