खबर शेयर करे -

डरा-धमका कर बहु के साथ बलात्कार करने वाले ससुर को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा ज़ेल

देहरादून। सहसपुर थाना के अंर्तगत केदारवाला इलाके में रिश्तों को तार-तार कर शर्मनाक करतूत सामने आई है. यहां डरा- धामका और मारपीट कर लंबे समय से अपनी बहू के साथ दुष्कर्म करने वाले ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है।

शिकायतकर्ता बहू ने पति और ससुर के शारीरिक शोषण से परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज की. जिसके बाद सहसपुर पुलिस के त्वरि प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाते हुए आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस मामलें में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि महिला अपराधों को लेकर दून पुलिस बेहद सतर्क हैं। महिलाओं से जुड़े आपराधिक मामलों में त्वरित कार्रवाई कर जीरो टॉलरेंस के सभी थाना-चौकी पुलिस को कड़े निर्देश पारित हैं।

थाना सहसपुर पुलिस के अनुसार 23 जुलाई 2024 को सहसपुर निवासी एक महिला द्वारा लिखित सूचना दी गई कि उसके ससुर ने उसे डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

इतना ही नहीं उसके पति आसिफ अली व ससुर के द्वारा उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट बहु की गई.ऐसे में प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना सहसपुर पर धारा 64/85/115(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) में मुकदमा पंजीकृत  किया गया है।

वही घटना के गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक सहसपुर मुकेश त्यागी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।

 गठित पुलिस टीम के द्वारा बुद्धवार 24 जूलाई 2024 को पीड़ित बहू के ससुर अभियुक्त असगर अली को सहसपुर इलाकें भारतीय न्याय संहिता नए कानून के तहत गिरफ्तार किया गया।