ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नशे के विरुद्ध नैनीताल पुलिस का अभियान लगातार जारी 

भीमताल/ओखलकांडा। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने नशे के विरुद्ध पूरे नैनीताल जनपद के सभी थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री व नशे की कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये थे।

नैनीताल पुलिस लगातार हर थाना क्षेत्र में नशे के सौदागरों को लगातार धर पकड़ कर रही है। जिसकी तहत  थाना खनस्यूं पुलिस ने एक व्यक्ति को 5 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

अवैध नशे की रोकथाम के दृष्टिगत कार्यवाही करते हुए खनस्यू कस्बे में एक दुकान से दुकान संचालक विपिन सुयाल पुत्र बद्रीदत्त सुयाल निवासी ग्राम हैड़ाखान थाना खनस्यूं जिला नैनीताल उम्र 48 वर्ष के कब्जे से कुल 05 पेटी देशी शराब मार्का पिकनिक कीमती लगभग बीस हजार रुपए बरामद की गई ।

अवैध शराब की बरामदगी के संबंध में थाना खनस्युं में अभियुक्त विपिन सुयाल उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा fir no 25/2023 धारा 60 आवकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।       

  गिरपतारी/बरामदगी टीम –                         

1. थानाध्यक्ष भुवन सिंह राणा 2. कांस्टेबल ललित आगरी 3. कांस्टेबल पान सिंह 4. कांस्टेबल जयकिशन सिंह 5. कांस्टेबल कश्मीर कंबोज

यह भी पढ़ें :  साढ़े आठ महीने में वसूल लिए 16 लाख करोड़ के टैक्‍स, कंपनियों से ज्‍यादा आम आदमी ने भरा
error: Content is protected !!