मुख्यमंत्री धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को धरातल पर उतारते पुलिस कप्तान मीणा
SOG/लालकुआ पुलिस ने रोडवेज बस से परिवहन कर रहे एक स्मैक तस्कर को 200 नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 2 महिला सहित 3 स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार स्मैक बरामद।
युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने हेतु कड़ा प्रहार, 2 महिला सहित 4 नशे के तस्कर गिरफ्तार
SOG/लालकुआ पुलिस ने रोडवेज बस से परिवहन कर रहे एक स्मैक तस्कर को 200 नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 2 महिला सहित 3 स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार स्मैक बरामद
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अन्तर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उददेश्य से जनपद में नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी को कडे़ निर्देश दिये गये हैं।
प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी नैनीताल व क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं दिनेश सिंह फर्त्याल एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम दौराने संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान लालकुआँ क्षेत्र सुभाष नगर बैरियर में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग तथा अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये गये संयुक्त चैकिंग अभियान कार्यवाही के तहत दिनांक 04/04/25 को अभियुक्त मोहम्मद अकरम हुसैन उर्फ मुला को वाहन उत्तर प्रदेश रोडवेज बस संख्या UP25FT-4177 से यात्रा कर एक थैले के अंदर कुल 200 नशीले इंजेक्शन परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ पर बताया इंजेक्शन रिहान तथा मुस्तफा निवासी बहेड़ी बरेली नामक व्यक्तियों से खरीदकर लाना बताया गया है।*
अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में अन्तर्गत धारा- 8/22/29 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- मोहम्मद अकरम हुसैन उर्फ मुला पुत्र मोहम्मद इसरार हुसैन* निवासी इंदिरा नगर काबुल का बगीचा नूरी मस्जिद के पीछे वार्ड नंबर 31 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल
कोतवाली हल्द्वानी-
प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस टीम व एएनटीएफ टीम द्वारा चैकिंग के दौरान रामलीला ग्राउण्ड मंगलपड़ाव से 2 महिला सहित कुल- 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हल्द्वानी पर एफ0आई0आर0 नं0- 104/2025 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मोनिषा उम्र- 24 वर्ष पत्नी मौ0 इकरार निवासी इन्द्रानगर मौहम्मदी चौक थाना बनभूलपुरा के कब्जे से 03 ग्राम स्मैक,
2- सरगम गंगवार उम्र- 28 वर्ष पत्नी सन्नी गंगवार निवासी वार्ड नं0- 13 राजपुरा थाना हल्द्वानी के कब्जे से 1.80 ग्राम स्मैक
3- सन्नी गंगवार उम्र- 35 वर्ष पुत्र केशव प्रसाद गंगवार निवासी वार्ड नं0- 13 राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल के कब्जे से 1.70 ग्राम स्मैक
