ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में पुलिस द्वारा बूचड़खाना क्षेत्र में नशेड़ियों को और कबाड़ियों को किया चिन्हित

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा बूचड़ खाना क्षेत्र में नशेड़ी कबाड़ियों को किया गया चिह्नित,जिसमे कई कबाड़ी मुरादाबाद के भाग गए इनके मकान मालिकों को भी ये अवगत करा दिया गया है कोई भी कबाड़ी शराब पीकर क्षेत्र में हंगामा काटेगा तो उनके मकान मालिक भी जिम्मेदार रहेंगे।

नई सत्यापन परक्रिया में ये साफ साफ बता दिया गया की जो भी कबाड़ी या किरायदार नैनीताल सिटी में रहते हैं वो अपने जिले या प्रदेश से अपने होम टाउन थाने से अपना बेरिफिकेशन भी करा के लाएंगे जिससे अपराधी तत्त्व शहर में प्रवेश न कर पाएं।

पुलिस की जांच कार्यवाही से कई कबाड़ी अपने होम टाउन चले गए हैं ।अराजक तत्त्वों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा सभी को बता दिया गया है।

किरायेदारों के सत्यापन चेक किए गए जिसमे ज्यादातर लोगों के पाए गए ।ओवर डेट हो चुके किरायेदारों को सत्यापन नवीनीकरण के लिए बता दिया गया है मौके में हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा और अनूप मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : स्कॉलर्स एकेडमिक होम विद्यालय में ग्रांडपैरेन्ट्स डे मनाया गया धूमधाम से
error: Content is protected !!