नैनीताल पुलिस ने 2 गुमशुदा बालकों को सकुशल बरामद कर परिजनों के मिलाया, घरवालों की लौटी खुशियां
नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को गुमशुदगी (विशेषकर नाबालकों और महिलाओं) के प्रकरण में गंभीरता से कार्य कर गुमशुदाओं की तत्काल बरामदगी करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी एवम् भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण तथा अरुण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेश जोशी प्रभारी चौकी पीरुमदारा व पुलिस टीम द्वारा कोतवाली रामनगर पर पंजीकृत एफ0आई0आऱ0 नं0 237/24 धारा 140(3) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित गुमशुदा 1. अनन्त बिष्ट उम्र 13 वर्ष 2. दीपांशु बिष्ट उम्र 14 वर्ष की सभी संभावित स्थानों में तलाशी कर दोनो गुमशुदाओ को दि0 31.07.24 को दिल्ली मे स्थित ओ0डी0आऱ0एस0 ओपन सेलटर सलाम बालक पृष्ठ 3903 द्वितीय तल हेमिलटन रोड मोरी गेट दिल्ली एन0जी0ओ0 से सकुशल बरामद कर उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया।
गुमशुदाओ की काउन्सलिंग हेतु सी0डब्लू0 सी0 से भी पत्राचार किया जा रहा है ।