खबर शेयर करे -

नगर के मल्लीताल क्षेत्र में यूपी से आये पर्यटकों की कार से पुलिस ने निकाली काली फ्रेम।

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। 31st के जश्न को लेकर नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस हर एक गतिविधियों पर नज़र बनेर हुए है जिसके चलते मल्लीताल क्षेत्र में यूपी से 31st मनाने नैनीताल पहुचे पर्यटकों को गाड़ी में काली फ्रेम के साथ घूमते हुए टशन दिखाना महंगा पड़ गया जिस पर पुलिस ने पर्यटकों पर कार्यवाही कर दी 

जानकारी के अनुसार मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान यूपी की कार संख्या यूपी 35 एवी 3030 को रोका और कार से काली फ्रेम हटाने को कहा जिस पर पर्यटकों ने पुलिस के साथ बहस शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें  नैनीताल : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का किया पुतला दहन

काली फ्रेम हटाने से मन कर दिया जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पर्यटकों की कार से काली फ्रेम को हटाते हुए उनके पर कार्यवाही कर दी साथ ही सख्त चेतावनी देते हुए उन्हें छोड़ दिया।