नैनीताल में कल होने वाले नगर निकाय चुनाव मतदान के लिए पोलिंग पार्टी अपने अपने बूथो में पहुंची
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
हल्द्वानी। कल होने वाले नगर निकाय चुनाव मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों ने नैनीताल के अपने अपने पोलिंग बूथो पर पहुंचकर तैयारियां शुरू कर दी है।
नैनीताल पहुची पोलिंग बूथ पर पहुची पार्टियों ने सभी मतदाताओं से अपने अपने पोलिंग बूथ पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया।
पोलिंग बूथ पहुचे अधिकारियों का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइनों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।
वही उपजिलाधिकारी वरुणा अग्रवाल ने बताया कल सुबह शुरू होने वाले मतदान के लिए तैयारियां की जा रही।
उन्होंने कहा चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं को पोलिंग बूथों तक ले जाने के लिए प्रशासन द्वारा वाहन की भी व्यवस्था की गई है। ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
