ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल मेरठ से आए तलवार परिवार द्वारा विभिन्न पर्यटक स्थलों में जागरूकता अभियान चलाया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल।  उत्तर प्रदेश के मेरठ से नैनीताल पहुचे तलवार दंपति के सदस्यों द्वारा नैनीताल के विभिन्न पर्यटक स्थलों में जनसंख्या जागरूकता अभियान चलाया गया।

जनंसख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता अभियान में जुटे तलवार दम्पति ने कहा कहा वो उल्टे कि उल्टे चलकर जनता को सीधा संदेश देना चाहते है अगर इसी तरह से जनसंख्या बढ़ती रही तो एक दिन सभी को मूलभूत सुविधाओं से महरूम होना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि तलवार दंपति पिछले 31 वर्षों से प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रहा है।

उन्हें उम्मीद है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आग्रह को स्वीकार कर उन्हें मिलने का समय देगे।

यह भी पढ़ें :  सुखबीर सिंह बादल के ऊपर हमला करने वाले को कड़ी सजा मिले - प्रताप सिंह

तलवार दम्पति के सदस्यों ने नैनीताल शहर में पदयात्रा निकालने के साथ ही लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जागरूक किया।

इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखें और जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग करें ताकि भविष्य में जनसंख्या विस्फ़ोट की स्थितियों से निपटा जा सके।

दिशा तलवार ने कहा की हम लोग मेरठ से हम यहां पर लोगों को जागरूक करने आए हैं कि भारत की आबादी बहुत बढ़ गई है 150 करोड़ के करीब पहुंच गई है और अभी आबादी 200 करोड़ के करीब नहीं पहुंचनी चाहिए पिछले 30 वर्षों से हम अपना अभियान चला रहे हैं।

400 शहरो की पदयात्रा कर चुके हैं और प्रधानमंत्री से हम मिलने का समय मांग रहे हैं 30 वर्षों में जितने भी प्रधानमंत्री आए हैं हमने उनसे मिलने का समय मांगा है।

अभी तक हमें किसी भी प्रधानमंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया है मोदी जी से हम उम्मीद करते हैं कि वह हमें मिलने का समय देंगे और इस पर जनसंख्या पर कोई ना कोई कानून अवश्य बनाएंगे।

दिनेश तलवार ने कहा की भारत की आबादी 150 करोड़ हो गई है शर्म की बात है। जिस देश में भुखमरी या शिक्षा प्रतिभा पलंग पानी की समस्या आवास समस्या न जाने कितनी समस्याएं पर पैर परस्ते जा रही है।

हम सड़कों पर उल्टा चलकर सीधी बात समझने की कोशिश करते हैं सरकार तमाम समस्याओं पर अरबो खरबों रुपये खर्च करती है। और जनसंख्या नियंत्रण पर ₹1 खर्च नहीं होता है और दुख के साथ कहना पड़ता है।

अब दीवारों पर छोटा परिवार सुखी परिवार हम दो हमारे दो यह नारे भी दीवारों पर सरकार ने लिखने बंद कर दिए।हमारी यात्रा नैनीताल से शुरू होकर जंतर मंतर तक जाएगी।

हम सरकारों को एक लाख पचास हजार पत्र लिख चुके हैं आज तक किसी भी पत्र सरकार ने जवाब देना उचित नहीं समझा।

error: Content is protected !!