ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल रामसेवक सभा द्वारा माँ नंदा देवी महोत्सव 28 अगस्त से 5 सितंबर तक किया जाएगा

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। श्री नंदा देवी महोत्सव तथा श्री राम महोत्सव 2025 हेतु आज श्री राम सेवक सभा भवन में कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज साह तथा संचालन महासचिव जगदीश बावड़ी ने किया।

बैठक में तय हुआ कि पंचांग के अनुसार इस वर्ष श्री नंदा देवी महोत्सव की आयोजन इस वर्ष दिनांक 28 अगस्त से 5 सितंबर 2025 तक तथा रामलीला महोत्सव का आयोजन दिनांक 2 2 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक नंदाष्टमी 31 अगस्त तथा दशहरा 2 अक्टूबर को नैनीताल में आयोजित किया जाएगा ।

जिसमें सभा परिवार ने सभी को आमंत्रित किया है । उत्तराखंड की कुलदेवी तथा संस्कृति एवं विरासत है श्री नंदा देवी तथा 1918 मे स्थापित होने के बाद श्री राम सेवक सभा 1926 से श्री नंदा देवी महोत्सव तथा 1918 से श्री राम लीला महोत्सव का मंचन करते आ रहा है ।

बैठक में आयोजन हेतु सभी से सहयोग की अपेक्षा भी की गई तथा इस संदर्भ मे अगली बैठक रविवार 22 जून को आयोजित की गई है ।

आज की महत्वपूर्ण बैठक में उपाध्यक्ष अशोक साह , प्रबंधक विमल चौधरी , उपसचिव राजेंद्र बिष्ट कोषाध्यक्ष विमल साह, पूर्व सचिव राजेंद्र लाल सह ,घनश्याम लाल सह ,ललित लाल साह देवेंद्र लाल साह,राजेंद्र बजेठा, भीम सिंह कार्की ,प्रॉफ ललित तिवारी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  स्टंटबाजी करने वाले युवकों का नैनीताल पुलिस लगातार सिखा रही सबक, 2 युवकों का चालान

You missed

error: Content is protected !!