खबर शेयर करे -

रिपोर्टर -बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। जरुरत मंद दिव्यांग बच्चों का एलिम्को – कानपुर की सहायता से सहायता उपकरण परीक्षण शिविर का आयोजन मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत में  हरेन्द्र साह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, ताडीखेत के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

दिव्यांग बच्चों द्वारा केक काट कर शिविर का उदघाटन किया गया. बच्चों को पेंसिल व बच्चों तथा अभिभावकों को मिठाई, केले, फ्रूटी, चाय, केक व भोजन कराया गया।

बच्चों के साथ -साथ उनके साथ आए माता -पिता व एलिम्को कानपुर से आए विशेषज्ञ टीम ने कार्यक्रम की सराहना व ख़ुशी व्यक्त की गई।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 7 अक्टूबर 2024
error: Content is protected !!