रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, रानीखेत में स्वच्छता माह-2024 के अन्तर्गत प्रभारी सहायक निदेशक के मार्गदर्शन में, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. दीपशिखा आर्या , अनुसंधान अधिकारी (वन.) के नेतृत्व में संस्थान के पुराने हर्बेरियम के निस्तारण का कार्य संस्थान की निस्तारण कमीटी के निगरानी में किया गया। जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना श्रम योगदान दिया।
