रानीखेत। वनाग्नि रोकथाम व जागरूकता कार्यक्रम(2024-25 ) को आगे बढ़ाते हुए रानीखेत वन क्षेत्र अंतर्गत मेस्टाॅल अनुभाग के आर्मी पब्लिक स्कूल तथा गनियाद्योली अनुभाग के चिलियानौला बीट अंतर्गत बीरसीवा पब्लिक स्कूल(चिलियानौला), डी बिरला मेमोरियल पब्लिक स्कूल (चिलियानौला) में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उक्त तीनों स्कूलों में प्रश्नोतरी , निबंध,व कला प्रतियोगिता कराई गई जिसमें विजित छात्र छात्राओं को रानीखेत वन क्षेत्राधिकारी श्री तापस मिश्रा,हिमालय ट्रस्ट N.G.O संयोजक श्रुति मेम, द्वारा पुरस्कृत किया गया।
छात्र छात्राओं को वनाग्नि के कारण पर्यावरण में होने वाली क्षति पर प्रकाश डाला गया।
उक्त कार्यक्रम में रानीखेत वन क्षेत्र से निम्न अधिकारी/ कर्मचारी उपस्तिथ रहे।
1- तापस मिश्रा, वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत
2- होशियार नाथ गोस्वामी, अनुभाग अधिकारी बिल्लेख
3- जगदीश सिंह बिष्ट, अनुभाग अधिकारी गनियाद्योली
4- हेमा अनुभाग अधिकारी मेस्टाल
5- तुला सिंह, वन बीट अधिकारी चिलियानौला
6- सौरव सिंह जीना, वन बीट अधिकारी बिल्लेख
7- रजत नाथ गोस्वामी, वन बीट अधिकारी पूर्वी चौबटिया
8- जया भट्ट वन बीट अधिकारी गनियाद्योली
इस गोष्ठी में स्कूल के समस्त कर्मचारी ने अपना सहयोग दिया।