ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रानीखेत/सल्ट। विकासखंड सल्ट के पीपना स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आज सामान्य मरम्मत कार्य का विधायक महेश जीना ने लोकार्पण किया। इस कार्य की कुल लागत 25.34 लाख रुपए हैं।

इसके साथ ही ग्राम पंचायत पीपना के दीपा माई मंदिर के समतलीकरण और पत्थर बिछान कार्य का भी उन्होंने लोकार्पण किया। इस कार्य की कुल लागत 2 लाख रुपए हैं।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक जीना को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए विधायक जीना ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से तुरंत टेलीफोनिक वार्ता कर उन्हें ग्रामीणों को हो रही है।

समस्याओं से अवगत कराया साथ ही आवश्यक कारवाई हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद विधायक जीना ने पैसिया ग्रामसभा पहुंचकर वहां नवनिर्मित पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया।

ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य 10 लाख रुपए की धनराशि से किया गया जबकि आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य 7 लाख की धनराशि से किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक जीना ने जनता को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल में हो रहे विकास कार्यों से उन्हें अवगत कराया।

आज के कार्यक्रम में विधायक जीना के साथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुजीत चौधरी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह मावड़ी, संजय सत्यावली, विक्रम बिष्ट, बिरेंदर रावत, हरि रावत, सुरेश कड़ाकोटी, सुंदर बिष्ट, हरिराम आर्या आदि उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : मकर संक्रांति शोभायात्रा में हजारों लोगों शामिल, शानदार झांकियां ने मोहा मन

You missed

error: Content is protected !!