शोभा रौतेला ने जिला योजना के कार्यों को अविलम्ब करवाए जाने के संबंध मे सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के माध्यम से जिलाधिकारी अल्मोड़ा को भेजा ज्ञापन।
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। जिला पंचायत क्षेत्र मोवड़ी सदस्य शोभा रौतेला ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत निधि के सम्बन्ध मे एक ज्ञापन जिलाधिकारी अल्मोड़ा को सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के माध्यम से भेजा।
जिसमे उन्होने लिखा कि जिला पंचायत क्षेत्र मोवड़ी ब्लॉक ताड़ीखेत हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जो स्वीकृत निधि पर्यटन विभाग को दी गई थी।
वही विकास कार्य के लिए पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत निधि कार्यदायी संस्था लघु सिचाई खंड अल्मोड़ा को दी गयी। जिसके अंतर्गत मेरी चार योजनाए प्रस्तावित व स्वीकृत चार कार्य पर्यटन विभाग से है।
वही कार्यदायी संस्था लघु सिचाई खंड अल्मोड़ा द्वारा कार्य कराये जाने मे लगातार टाल मटोली की जा रही है। वही स्वीकृत विकास कार्य नहीं होने के कारण मुझे क्षेत्र में लोगो का विरोध व जवाब भी देना पड़ रहा है आखिर किस कारण से यह कार्य नहीं किए जा रहे है, आखिर किसका इतना दबाव है जो स्वीकृत विकास कार्यों को नहीं होने दिया जा रहा है।
ज्ञापन मे यह भी कहा गया है कि हमारा कार्यकाल समाप्ति की ओर है और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ऐसा भेदभाव यह एक सोचनीय विषय है जबकि आपके द्वारा लगातार जिला योजना की स्वीकृत योजनाओ की लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगातार बैठके की जा रही है।
ज्ञापन मे जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया गया है कि उपरोक्त विषय पर अविलम्ब कार्यवाही कर जनहित स्वीकृत विकास कार्यों को आविलम्ब करवाने कि कृपा की जाय।
वही जिला पंचायत सदस्य ने लिखा है कि यदि कार्यदायी संस्था द्वारा सभी कार्य शीघ्र नही कराये जाते है तो इस स्थिति मे मुझे पांच दिनों बाद जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।