ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पिथौरागढ़ में इन दिनों प्रादेशिक सेना की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए यूपी, बिहार समेत कई राज्यों से युवा पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं। अभ्यार्थियों की भीड़ होने की वजह से उन्हें पिथौरागढ़ जाने के लिए बसें नहीं मिल रही है।

इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक सेना भर्ती के लिए रोडवेज बस की डिग्गी में घुसकर पिथौरागढ़ जा रहा हैं.

बस में नहीं मिली थी सीट
ये बस हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही थी. इस बस में सीट न मिलने की वजह से युवक बस की डिग्गी में घुसकर अपनी जानजोखिम में डालते हुए पिथौरागढ़ जा रहा है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बस पहाड़ों पर टेढ़े-मेढ़े रास्तों के बीच रफ्तार से चल रही है. वहीं बस की डिग्गी का दरवाजा भी खुला हुआ है जो हवा में लहरा रहा है।

यह भी पढ़ें :  मशाल जुलूस में भड़की आग, 50 से ज्यादा लोग झुलसे; 12 की हालत गंभीर

उत्तराखंड परिवहन की ये दुर्दशा
बस के पीछे चल रहे यात्री ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है. वीडियो में युवक बस की डिग्गी से झांकता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो के बाद से लगातार उत्तराखंड परिवहन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. लोग एक्स पर पोस्ट कर लिख रहे हैं कि ये है पहाड़ो पर बस सेवा का हाल।

error: Content is protected !!