ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सरकारी, अर्द्धसरकारी व निजी स्कूल आज से तीन दिन तक बंद रहेंगे। टीए भर्ती के दौरान युवाओं के अधिक संख्या में पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। स्कूल बंद के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाएंगे।

डीएम विनोद गोस्वामी ने बताया कि प्रादेशिक सेना भर्ती के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के युवाओं की भर्ती होनी है। कहा कि इस दौरान अधिक संख्या में युवाओं के पहुंचने की संभावना है।

भीड़ अधिक होने पर सड़कों में यातायात अधिक होगा, इससे बच्चों को आने-जाने में दिक्कत हो सकती है। जिसे देखते हुए 20से22नवंबर तक नगर क्षेत्र स्थित सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

रात ठंड में बीती, दिन में सड़क पर धूप सेखते मिले युवा रात में जरूरी सुविधाएं मिलने पर सैकड़ों भर्ती युवाओं को ठंड ने खूब परेशान किया। सोमवार को कई युवा धूप सेखते नजर आए। कोई बिस्तर का इंतजाम कर सड़क किनारे लेटा नजर आया तो कुछ घास के खेतों में गुनगुनी धूप का आनंद लेते हुए दिखाई दिए।

पिथौरागढ़। डीएम विनोद गोस्वामी ने मंगलवार को जाजरदेवल में स्थलीय निरीक्षण कर युवाओं के लिए शुरू की गई पेयजल, पार्किंग, विद्युत, सुरक्षा, भोजन, यातायात आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सेना के कर्नल उत्तम सिंह से भी वार्ता की। यहां एसपी रेखा यादव, सीडीओ डॉ. दीपक सैनी, एडीएम डॉ. शिवकुमार बरनवाल, एसडीएम यशवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

सरस्वती देव सिंह, केएनयू जीआईसी, मिशन इंटर कॉलेज, एलडब्ल्यूएस भाटकोट, गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय, जीआईसी सातशिलिंग, बूल्स आई पब्लिक स्कूल, महर्षि पब्लिक स्कूल, बियर शिबा स्कूल पुलिस लाइन, डॉन बॉस्को स्कूल, मानस एकेडमी, विवेकानंद, दयासागर इंटर कॉलेज, दयानंद इंटर कॉलेज, सोरवैली पब्लिक स्कूल, ग्रीनवैली पब्लिक स्कूल, आइडियल पब्लिक स्कूल।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : परिवहन विभाग द्वारा दो दिनों की कार्रवाई में 102 वाहनों के चालान
error: Content is protected !!