खैरना स्कॉलर्स होम विद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभांरभ
रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत/खैरना। विद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता आज से खैरना के प्रसिद्ध मैदान डाक मैदान मझेडा में शुरू हुई ‘ सर्वप्रथम स्कूल प्रधानाचार्य हेम चन्द्र लोहनी द्वारा दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
सर्वप्रथम जूनियर स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता जो कि ‘ प्रियांशु इलेवन व मोहित इलेवन के मध्य खेला गया पहले टॉस जीतकर प्रियांशु इलेवन ने अपने निर्धारित 10 ओवर में 86 रन बनाये निर्धारित रनो का पीछा करते हुए मोहित इलेवन 50 रनो पर ऑल आउट हो गयी ।
आज का दूसरा मैच प्राथमिक में प्रकाश इलेवन व प्रियांशु इलेवन के मध्य खेला गया ‘ । पहले खेलते हुए प्रकाश इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 36 रन बनाये जिसके जवाब में प्रियांशु इलेवन ने 3 विकेट खोकर विजय प्राप्त की।
अभिभावक कुर्सी दौड़ में पूजा परिहार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जूनियर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में दिपांशु टाईगर ने गौरव टाईगर को पराजित किया । प्राथमिक वर्ग में देवांश पेंथर ने रितिक पेंथर को पराजित किया।
आज के कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में यामिनी, पुष्पा, हेमलता लोहनी, कृपाल बिष्ट, आनन्द खाती, सिमरन, तनुजा, दीक्षा, नेहा, लता,हेमा नेगी, तथा कुबेर अमेरा ने अपना सहयोग दिया