ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

ग्राम सभा सिंगोली के ग्रमीणों ने अवैध कब्जा व अतिक्रमण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को भेजा पत्र।

ग्रामीणों ने कहा भू-माफिया द्वारा राज्य सरकार की जमीनों पर हो रहा अतिक्रमण।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। विकासखण्ड ताड़ीखेत के ग्राम सभा सिंगोली के ग्रामीणों ने भू-माफिया द्वारा राज्य सरकार की जमीनों पर अवैध कब्जा व मूल गधेरे में अतिक्रमण के सम्बन्ध में सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के माध्यम से जिलाधिकारी अल्मोड़ा को एक ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि भू-माफिया हीरा सिंह नेगी के द्वारा खरीदी गयी भूमि के अतिरिक्त राज्य सरकार की जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है और मूल गधेरे में अतिक्रमण कर अवैध नाली का निर्माण कर दिया गया है। जिससे मूल गधेरे का स्वरूप बिगड़ गया है।

वर्तमान में हीरा सिंह नेगी द्वारा सड़क के नीचे के गधेरे में अतिक्रमण व अवैध खनन कर मूल गधेरे से छेड़छाड़ कर राज्य सरकार की सम्पत्ति पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है।

बता दे कि इससे पूर्व 2021 में भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों के द्वारा संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को इनके द्वारा अवैध कब्जा किया जाना व गधेरे में अतिक्रमण का ज्ञापन दिया गया था।

जिसके फलस्वरूप उक्त व्यक्ति से राजस्व विभाग द्वारा सरकारी भूमि को छुड़ाकर राज्य सरकार की सम्पत्ति का बोर्ड भी लगवाया गया था। लेकिन पुनः उक्त व्यक्ति द्वारा उस बोर्ड को अपनी जगह से हटाकर दूसरी जगह स्थापित कर पुनः अवैध निर्माण किया गया है।

वही ज्ञापन मे यह भी बताया गया है कि उक्त स्थान पर हमारे गांव का सार्वजनिक जल श्रोत्र (नौले) पर भी उस व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उस स्थान पर पी०डब्लू०डी० की जमीन पर लोहे का अवैध गेट लगा कर स्थानीय लोगों को पानी भरने के लिए भी नहीं आने दिया जा रहा है।

वही मुख्य सड़क के नीचे को ग्राम बग्वाली रौतेला के अनुसूचित बस्ती के छाना तोक को आने वाले सार्वजनिक रास्ते को भी बन्द कर दिया गया है। उक्त व्यक्त्ति द्वारा अपने धन के बल पर स्थानीय लोगों को प्रभाव में लेकर क्षेत्र में अशान्ति व क्षेत्र के शान्तिपूर्ण माहौल को खराब किया जा रहा है।

भू-माफिया हीरा सिंह नेगी के द्वारा कई और जगह भी ऐसा ही कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से सयुंक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत से अपने स्तर से अविलम्ब कार्यवाई कर उक्त भू-माफिया से अवैध कब्जे को हटाये जाने का अनुरोध किया।

जिला पंचायत सदस्य शोभा रौतेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमीत पाण्डेय, ग्राम प्रधान शीला डोगरा, सरपंच दलीप सिंह, विजय सिंह परमार, पद्मसम्भव सिंह परमार, अरबिन्द सिंह परमार, रमेश चन्द्र सिंह परमार, डोल सिंह परमार, चन्दन सिंह पवार, चेतराम, माया परमार, धनीराम, अबुली देवी, रेखा आर्या ने अपने हस्ताक्षर कर ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: सफाई कर्मियों का अस्थाई कर्मचारियों को हटाने के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन
error: Content is protected !!