ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोशियेशन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तराखण्ड का अष्ठन द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न।

इस बार मुकेश पंत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसियेशन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तराखण्ड प्रदेश का अष्ठन द्विवार्षिक अधिवेशन दिनांक 07.11.2024 एवं दिनांक 08.11.2024 को वरिष्ठ कीट विद् राजकीय मौन पालन केन्द्र, ज्योलीकोट (नैनीताल) में सम्पन्न किये जाएगे।

बता दे कि विषयक मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसियेशन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्तराखण्ड प्रदेश का अष्ठम द्विवार्षिक अधिवेशन दिनाक 07.11.2024 एवं दिनाक 08.11.2024 कोवरिष्ठ कीट विद राजकीय मौन पालन केन्द्र, ज्योलीकोट (नैनीताल) में सम्पन्न किया जाना निश्चित हुआ है।

कार्यक्रम की रूपरेखा मे दिनांक 07.11.2024 को प्रातः 10:00 बजे से सायं तक मिनिस्ट्रीयल संवर्ग में आ रही कठिनाईयों एवं विभाग में अधिसंख्यक पद पर कार्यरत 120 मृतक आश्रितों के समायोजन के विषय पर विस्तृत चर्चा होगी।

जिसके बाद दिनांक 08.11.2024 को प्रातः 10:00 बजे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं 12:00 बजे से नयी कार्यकरणी का गठन किया जाएगा।

वही अधिदेशन में भाग लेने के लिए अधिवेशन हेतु अधिवेशन शुल्क प्रत्येक सदस्य रू0 500.00 अपने-अपने जनपद के जिला अध्यक्ष/जिला नन्त्री के मध्यम से कुल सदस्यों के नाम एवं मोबाईल नम्बर सहित प्रान्तीय कोषाध्यक्ष के पास धनराशि जमा कर रसीद प्राप्त करना।

जिन जिला शाखाओं का कार्यकाल अधिवेशन से पूर्व समाप्त हो गया है या समाप्त हो रहा है वे अपनी शाखाओं का विधिवत गठन उपरोक्त तिथि से पूर्व अवश्य करया लें तथा इसकी सूचना प्रान्तीय कार्यकरणी को दें अन्यथा ऐसी शाच्चाऐं मतदान हेतु पात्र नहीं होगी, अधिवेशन हेतु निर्धारित तिथि में किसी प्रकार का परिर्वतन नहीं किया जायेगा।

अपरिहार्य कारणों से यदि इनमें परिर्वतन किया जाता है तो इसकी सूचना अलग से रामय पर जनपदीय अध्यक्ष / सचिवों को प्रेषित कर दी जायेगी, यदि प्रान्तीय अधिवेशन में किसी भी पद पर चुनाव की स्थिीय आती है।

 प्रत्येक जनपद से 05 सदस्य ही मतदान करेंगे चूंकि उक्त अधिवेशन जानपद नैनीताल में राग्पन्न हो रहा है, तो जनपद नैनीताल के 08 सदस्य मतदान करेंगे। प्रान्तीय अध्यक्ष के माध्यम से गुख्य उद्यान अधिकारी, देहरादून की ईकाई के पास जो प्रान्तीय कोष की धनराशि है।

उसे नकद रूप में उक्त अधिवेशन में लाना सुनिश्चित करेंगे। वही बैठक मे यह कहा गया है कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि कतिपय जनपदों द्वारा अधिवेशन में भाग नहीं लिया जाता है, यदि उक्त अधिवेशन में कतिपय जनपद द्वारा भाग नहीं लिया जाता है तो उनकी मान्यता समाप्त करने के सम्बन्ध में प्रान्तीय कार्यकारणी उचित निर्णय लेगी।

इसलिए प्रत्येक जगमद का अधिवेशन में भाग लेगा अनिवार्य किया गया है। वही इस बार मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोशियेशन के अध्यक्ष पद के लिए चन्द्रमोहन पन्त ने दावेदारी की है।

इस अवसर पर संरक्षक जोत सिंह चौहान, प्रान्तीय अध्यक्ष अरविन्द बिजल्वाण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार, महिला उपाध्यक्ष सुनीता डोभाल, प्रान्तीय महामन्त्री कोषाध्यक्ष चन्द्रमोहन पन्त राहुल भट्ट, आलोक तिवारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  मुंबई से परिवार संग जन्मदिन मनाने भीमताल आए पर्यटक, स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में पर्यटक ने तोड़ा दम
error: Content is protected !!