ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा में अध्यनरत कक्षा बारहवीं के छात्र मोहित साहू को रन टू लीव नैनीताल ने 14000 की मदद की और बहुत से शिक्षक साथियों ने मिलकर 40000 की मदद कर मोहित साहू को सपनों की साइकिल दिलाई ।

इस रेसिंग साइकिल की मदद से वह भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेगा।

मोहित साहू को रेसिंग साइकिल दिलाने में मुख्य भूमिका नमिता पाठक,परम सिंह और दीपक रावत ने निभाई।

 

यह भी पढ़ें :  युवकˈ के बैंक खाते में आ गए अरबों रुपये, जीरो गिनते-गिनते आ गया चक्कर

You missed

error: Content is protected !!