अज्ञात कारणों के चलते एक बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
अल्मोड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर के न्यू हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जिसके के बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही पुलिस और कॉलेज प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर छात्र के शव को कब्जे में लिया।
मृतक छात्र का नाम मानव बिष्ट है, जो कि बीए प्रथम सेमेस्टर का छात्र है और नैनीताल जिले का रहने वाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।