ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। डीएसए मैदान नैनीताल में सीआरएसटीसी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं द नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित 76वीं एच एन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबाल टूर्नामेंट 2024 का नॉक आउट मुकाबला सनवाल स्कूल नैनीताल एवं मदर्स हार्ट नैनीताल के मध्य खेला गया।

जिसमें सनवाल स्कूल नैनीताल ने 3–1से मैच में जीत दर्ज की।
सनवाल स्कूल की टीम के लिए मानव ने 3, मदर्स हार्ट नैनीताल से मयंक ने 1 गोल किया।

निर्णायक प्रेम सिंह बिष्ट, विमल, राहुल देव कुंवर रहे।
इस दौरान अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, महासचिव डा मनोज बिष्ट गुड्डू, कैप्टन एल एम साह, धर्मेंद्र शर्मा, शैलेंद्र बरगली, भूपाल नयाल, मोहित लाल साह, रितेश साह,आनन्द बिष्ट,आदि उपस्थित रहे।

अगला नॉक आउट मुकाबला 8 अगस्त को पीपीजेएस दुर्गापुर v/s सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मध्य खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें :  चेकिंग के दौरान युवक ने दरोगा पर किया हमला,हायर सेंटर रेफर
error: Content is protected !!