सर्वजन हिताय संस्था ने सगवान गाँव, ग्रामसभा नवागर विकासखंड चम्बा में भी सर्वजन हिताय कोचिंग सेंटर का किया शुभारम्भ
रिपोर्टर अजय वर्मा
नई टिहरी। सर्वजन हिताय संस्था द्वारा सगवान गाँव, ग्राम सभा नवागर विकासखंड चम्बा में भी सर्वजन हिताय कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।
शिक्षिका के पद पर काजल सजवाण जी का चयन किया गया। इससे पूर्व में सर्वजन हिताय संस्था द्वारा चम्बा,नई टिहरी क्षेत्र में विभिन्न सेवाएं जनहित में दी जा रही है।
सर्वजन हिताय कोचिंग सेंटर खुलवाने हेतु बच्चों के अभिभावकों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए संस्था का धन्यवाद किया गया।