नैनीताल। एलीट वीमेन फेडरेशन कप बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आज खेले गए सेमी फाइनल में बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। सवेरे लगभग 11 बजे शुरू हुए मुकाबलों में सेमी फाइनल खेल रहे खिलाड़ी वार्मअप करते दिखे।
खेल जगत के लिए उपकरण बनाने वाली अग्रणी कंपनी लॉर्ड्स के स्वामी उदय चौधरी और वीरेंद्र थापर बॉक्सिंग को प्रमोट करने के लिए प्रतियोगिता में पहुंचे।
उत्तराखण्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव गोपाल खोलिया ने नगर पालिकाध्यक्ष सरस्वती लहेत्वाल को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।
व्यापार मंडल तल्लीताल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह और भाजपा नेता अरविंद पड़ियार ने रिंग में प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में कड़े मुकलबे देखने को मिले जिसमे के खिलाड़ी घायल भी हुए जिसके लिए मौके पर मौजूद बीडी पाण्डे चिकित्सालय की तरफ से मेडिकल टीम डॉ.अंजू तिवारी, डॉ.वैष्णवी आदि ने घायल बॉक्सरों का इलाज किया।
निर्णय में संतोष दत्ता, एन.के.भट्ट, एन.के.जोशी, जनार्धन वल्दिया, जितेंद्र कुमार शर्मा, गिरधारी सिंह, संतोषी गुरुरानी, जोगिंदर सौंन, जोगिंदर बोरा, धर्मेंद्र बोरा, डी.एस.जीना, विनोद तिवारी, तुषार जैसवाल, जगमोहन, आकाश विश्वास, मुकेश क्लॉसिया, अश्वनी थापा, नवजोत कौर, माया खुशवा, विभोर राजपूत आदि ने अहम भूमिका निभाई।
साथ ही संचालन नवीन पांडेय, अजय कुमार और पुष्पा कार्की द्वारा किया गया। अब कल 2 नवंबर को प्रतियोगोता का फाइनल खेला जाना है।












