खबर शेयर करे -

नैनीताल के नैनी झील में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैली,तल्लीताल डांठ के पास  नैनीझील में उतरता मिला शव

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नैनीझील में अज्ञात शव मिलने से सनसनी। तल्लीताल डाँठ के समीप बोट स्टैंड पर झील में उतराता मिला शव। मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस।
नैनीताल में तल्लीताल डांठ के पास एक शव नैनीझील में उतराता मिला। शव देखकर स्थानिय लोगों की भीड़ लग गई।

घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर स्थित पुलिस चौकी पर सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचकर शव को झील से बाहर निकाला।
मृतक से छानबीन में किसी भी प्रकार के दस्तावेज नही मील है जिससे शव को शिनाख्त के लिए रखा गया है।

फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। अन्य जिलों में भी पूछताछ में लग गई है। थाना अध्यक्ष रमेश बोरा ने कहा की झील से व्यक्ति का शव निकाला गया अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है।

अपने जिले के और संबंधित स्थानीय स्तर पर भी आसपास के लोगों से पूछताछ करके इस व्यक्ति का पता कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति द्वारा 30 सितंबर को बाजार बंद की घोषणा