नैनीताल डी एस ए मैदान में खेले गए फुटबॉल टूर्नामेंट :फाइनल मुकाबले में शहीद सैनिक विद्यालय ने सनवाल स्कूल को 1-0 से पराजित किया
रिपोर्टर गुड्डू सिँह ठठोला
नैनीताल। डी.एस.ए मैदान नैनीताल में सी.आर.एस.टी.सी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं द नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित 76वीं एच. एन. पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबाल टूर्नामेंट 2024 में फाइनल मुकाबला खेला गया।
जिसे बी एस एस वी ए ने सनवाल स्कूल से 1=0 से जीत कर प्रतियोगिता जीती । पहले 15 मिनट में अक्दस ने गोल कर बी एस एस वी ए को जीत दिलाई ।
मध्यांतर तक बी एस एस वी की टीम 1=0 से आगे रही । मुख्य अतिथि दी नैनीताल बैंक लिमिटेड के जी एम तथा सी ओ ओ डॉक्टर प्रदीप पंत रहे तथा विशिष्ट अतिथि वी पी एच आर अजय सेठ तथा ए वीपी मार्केटिंग राजेश भट्ट रहे । मुख्यअतिथि ने पुरस्कार वितरित किए ।
कार्यक्रम का संचालन प्रॉफ ललित तिवारी ने किया । महासचिव डॉक्टर मनोज बिष्ट ने सभी का स्वागत किया तथा फुट बॉल प्रतियोगिता संपन्न होने पर आभार तथा प्रायोजक दी नैनीताल बैंक लिमिटेड का विशेष आभार किया ।
कार्यक्रम में स्वर्गीय चंद्र लाल साह की स्मृति में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ललित साह तथा एन एस बिष्ट एन डी को शॉल तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।
अखिलेश बावड़ी द्वारा 15 टीम के एक एक खिलाड़ी को बूट दिए गए । दुआ स्पेशल आदित्य चौधरी सेंट जोसेफ ,रजत जोशी पीपी जे एस दुर्गापुर ,निशांत सी आर एस टी तथा ऋषभ बी एस एस वी को मिला ।
स्वर्गीय शैलेंद्र साह स्मृति पुरस्कार प्रॉमिसिंग प्लेयर मानव सनवाल स्कूल तथा प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट निर्भय मेहरा बी एस एस वी रहे ।
विनर को एच एन पांडेय कप ,नैनीताल बैंक ट्रॉफी तथा रेप्लिका एवं व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए । रनर सनवाल को चरण दास कप ,नैनीताल बैंक ट्रॉफी ,रेप्लिका दी गई।सेंट जोसेफ नए थर्ड प्लेस में इंदिरा बिष्ट कप जीता तथा पीपी जे दुर्गापुर नए चतुर्थ स्थान में दर्शन साह कप जीता ।
कुल 14 स्कूल्स की 15,टीमों नए भाग लिया । मुख्य अतिथि डॉक्टर दीपक पंत ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई तथा खेल भावना की प्रशंसा की । एक्स सर्विस मेन की फेयर प्ले ट्रॉफी सी आर एस टी तथा बी एस एस वी बी को संयुक्त रूप से दी गई ।
मुख्य अतिथि को शॉल उड़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया । फुटबाल मैच रोचक रहा तथा राष्ट्रगान भी किया गया ।
इस दौरान अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, महासचिव डा. मनोज बिष्ट , जगदीश लोहनी , लक्ष्मण दास , मोहित लाल साह,बीएस मेहता ,धर्मेंद्र शर्मा ,प्रो. ललित तिवारी, , शैलेंद्र बर्गली, शैलेंद्र चौधरी ,भूपल नयाल, अजय मोहन ,रितेश साह ,विनोद साह शैलेंद्र चौधरी , डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल पूर्व विधायक, एडवोकेट प्रकाश पांडे, प्रिंसिपल बी एस मेहता ,प्रिंसिपल ए इमैनुएल ,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा ,तारा बोहरा ,मुन्नी तिवारी ,कमलेश पांडे भुवन बिष्ट , विश्व केतु वैद्य आदि उपस्थित रहे। रेफरी प्रेम बिष्ट , , भास्कर ,अपूर्व बिष्ट चारू ,सुनील पटवाल ,शैलेंद्र चौधरी रहे ।