ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है।

बीते दिनों से लगातार इस मामले को लेकर लोगों में रोष जारी है. अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया है।

अस्पताल में काम करने वाली एक नर्सिंग अटेंडेट के साथ भी बड़े कांड की खबर सामने आई है।

उत्तराखंड के एक अस्पताल में काम करने वाली नर्सिंग अटेंडेंट के साथ एक आरोपी ने पहले दुष्कर्म किया और बाद में पत्थर से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर पूरी वारदात का खुलासा कर दिया है।

नर्सिंग अटेंडेंट उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में आने वाले कस्बे बिलासपुर की रहने वाली थी और त्तराखंड के रुद्रपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग अटेंडेंट का काम करती थी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना 30 जुलाई की है।

जब 33 वर्षीय नर्सिंग अटेंडेंट महिला रुद्रपुर से हॉस्पिटल ड्यूटी खत्म कर इलाके से लगे उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में अपने घर जा रही थी।

इसी दौरान धर्मेंद्र नाम के एक शख्स ने नशे की हालत में महिला का पीछा किया. इसके बाद सुनसान इलाका देख उसे झाड़ियों में घसीटकर ले गया. जहां इसने महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।

इस दौरान महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने पत्थरों से उस पर वार कर दिया. जिस कारण महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की पहचान न हो सके इसके लिए आरोपी ने महिला के चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया।

महिला की लाश 8 अगस्त को यूपी पुलिस को महिला के घर के पास की झाड़ियों से मिली थी. लेकिन महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट उत्तराखंड के रुद्रपुर थाना पुलिस ने दर्ज की थी।

लिहाजा उत्तराखंड पुलिस ने ही मामले की जांच की और सीसीटीवी और मोबाइल सर्विलांस की मदद से बरेली के रहे वाले आरोपी धर्मेंद्र को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

धर्मेंद्र ने पुलिस को अपने जुर्म की पूरी कहानी बता डाली. जो घटना करने के बाद अपने घर बरेली गया और यहां से बीवी समेत फरार होकर राजस्थान चला गया।

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री ने दीपावली पर राज्य काे दी बीएस-6 मॉडल की 130 नई बसों की सौगात
error: Content is protected !!