नैनीताल डी,एस,ए मैदान में खेले गए तीन दिवसीय पांच ए साइट फुटबॉल टूर्नामेंट मे शीला माउंट ने 2 -5 गोल से खिताब अपने नाम किया
रिपोर्टर -गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा आयोजित तीन दवसी 5 ए साइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन डी एस ए मैदान मैं संपन्न हुआ जिसमें नगर की 23 टीमों ने प्रतिभा किया।
रविवार को फाइनल मुकाबला शीला माउंट नैनीताल और किलर फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें शीला कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा आयोजित तीन दवसी 5 ए साइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन डी एस ए मैदान मैं संपन्न हुआ जिसमें नगर की 23 टीमों ने प्रतिभा किया।
रविवार को फाइनल मुकाबला शीला माउंट नैनीताल और किलर फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें शीला माउंट ने दो के मुकाबले पांच गोल से खिताब अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि एचओडी डीएसडब्ल्यू डीएसबी कैंपस डॉ. गगन, द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ही दस हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। साथ ही उपविजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप पांच हजार रूपए की धनराशि प्रदान की गई।
इस दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार, भाजपा नेता मनोज जोशी, सहित विशिष्ट अतिथि सचिन नेगी, मोहित आर्य, मोहित साह, विकास जोशी और आयोजक मंडल के भावेश सिंह सौंटियाल और करन सती आदि मौजूद रहे। ने दो के मुकाबले पांच गोल से खिताब अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि एचओडी डीएसडब्ल्यू डीएसबी कैंपस डॉ. गगन, द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ही दस हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई।
साथ ही उपविजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप पांच हजार रूपए की धनराशि प्रदान की गई। इस दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार, भाजपा नेता मनोज जोशी, सहित विशिष्ट अतिथि सचिन नेगी, मोहित आर्य, मोहित साह, विकास जोशी और आयोजक मंडल के भावेश सिंह सौंटियाल और करन सती आदि मौजूद रहे।