ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में हिन्दी फीचर फिल्म गुड नाइट की शूटिंग शुरू

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नैनीताल में हिन्दी फीचर फिल्म गुड नाइट की शूटिंग शुरू हो गई है। विधायक सरिता आर्या ने फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ किया।

नैनीताल समेत आसपास के पर्वतीय दार्शनिक स्थलों पर फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे। फिल्म में बॉलीवुड के युवा कलाकरों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय का मौका मिलेगा।

फिल्म के डायरेक्टर रोहित नायर ने बताया कि एजे फल्म प्रोडेक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जस्ट इमेजन प्रोडेक्शन होउस की ओर से सिने कलाकार हेमंत पांडे एवं जतिन पांडे की ओर से सहयोग किया जा रहा है।

बुधवार को फिल्म के ओपनिंग शॉर्ट नैनीताल के बलरामपुर हाउस होटल में फिल्माए गए। फिल्म की कहानी रोमांस एवं सस्पेंस पर आधारित है। उन्होंने बताया कि फिल्म में मुख्य किरदारों में देव शर्मा, जतिन पांडे, अमित शर्मा, आगतस्य शंकर, ऐश्वार्या, निकिता, तारा, गरिमा आदि शामिल हैं।

बताया कि फिल्म के राइटर अतुल शर्मा हैं। बताया कि फिल्म की शूटिंग आने वाले एक माह तक नैनीताल में की जाएगी। इसके बाद जागेश्वर समेत आसपास के पर्यटक स्थलों पर शूटिंग होगी।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जिम,अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण
error: Content is protected !!