ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नेशनल हाईवे 109 पर ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,बाइक सवार को घसीटता ले गया ट्रक,युवक की मौत

रूद्रपुर। नेशनल हाईवे 109 पर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। ट्रक कुछ दूरी तक बाइक सवार को घसीटता ले गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।

मूलरूप से गंगोलीहाट के चौढ़ियार निवासी जगदीश चंद्र पंत (41) अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ हल्द्वानी के देवलचौड़ में रहते थे।

वे मेट्रोपोलिस मॉल में स्थित ईजी बॉय के कपड़े के शोरूम में मैनेजर थे। मंगलवार सुबह वे रोजाना की तरह से बाइक पर हल्द्वानी से रुद्रपुर आ रहे थे।

पंतनगर मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनको चपेट में ले लिया। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको आनन-फानन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ट्रक चालक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले ग। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 16 अप्रैल 2025
error: Content is protected !!