” एकल गीत गायन प्रतियोगिता व नृत्य प्रतियोगिता तथा “करियर काउंसलिंग सेल ” द्वारा हिन्दी माध्यम, हिन्दी भाषा और रोजगार ” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय, तल्ला सल्ट, अल्मोड़ा के प्रातः सत्र में महाविद्यालय सांस्कृतिक परिषद् द्वारा एकल गीत गायन प्रतियोगिता तथा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
एकल गीत गायन प्रतियोगिता तथा नृत्य प्रतियोगिता में श्री गिरीश चन्द्र, डॉ० हेमा देवी, डॉ० प्रज्ञा सिन्हा द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई। उक्त प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया ।
एकल गीत गायन प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत् रहा ।
प्रथम स्थान- कविता मेहरा BA 5th सेमेस्टर ।
द्वितीय स्थान- अल्का मठपाल BA 5th सेमेस्टर
तृतीय स्थान- प्रियंका रावत BA 3rd सेमेस्टर
नृत्य प्रतियोगिता का परिणाम-
प्रथम स्थान- नीतू BA 5th सेमेस्टर
द्वितीय स्थान- अल्का मठपाल BA 5th सेमेस्टर
तृतीय स्थान- आरजू 3rd सेमेस्टर
वहीं मध्याह्न सत्र में करियर काउंसलिंग सेल द्वारा ” हिन्दी माध्यम, हिन्दी भाषा और रोजगार” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
व्याख्यान के मुख्यवक्ता, प्रोफेसर गिरीश चन्द्र पन्त, हिन्दी विभाग, राजकीय महाविद्यालय, मालधनचौड़ ने वैदिक साहित्य, लैकिक संस्कृति, पालि, प्राकृत, अपभ्रंश, गुलाम वंश आदि विषयों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराते हुए हिन्दी भाषा के आविर्भाव तथा हिन्दी की महनीयता को प्रतिपादित करते हुए छात्र- छात्राओं को रोजगार के सम्बन्ध में व्याख्यान दिया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर विश्वमोहन पाण्डेय ने हिन्दी भाषा के गौरव तथा मातृभाषा की विशेषता व उत्थान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त श्रोताओं व वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।
साथ ही गीत गायन व नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।
उक्त कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ० अंकित मनोड़ी द्वारा किया गया तथा समस्त प्रतिभागियों की साज-सज्जा का पूर्ण दायित्व डॉ० गरिमा पाण्डेय ( विभाग प्रभारी- इतिहास) द्वारा सम्पादित किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकवृन्द, शिक्षणेतर कर्मचारीगण व समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे ।