रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में रोल आफ इंटरनेट विषय में भाषण प्रतियोगिता, रेनू, रीना व विद्या रहे प्रथम द्वितीय व तृतीय
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में मंगलवार को अंग्रेजी विभाग ने रोल आफ इंटरनेट विषय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया।
जिसमें अंग्रेजी क़े 50 छात्र – छात्राएं उपस्थिति रहे, व 12 छात्र – छात्राओं नें प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में रेनू रावत, ने इंटरनेट की उपयोगिता, रीना जोशी ने इंटरनेट का युवाओं में बढ़ता चलन व तुषार पाल, शोबी, दीपक ने इंटरनेट के लाभ व हानि पर अपने विचार व्यक्त किये।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एम. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा रेनू रावत ,द्वितीय स्थान पर एम ए प्रथम सेमेस्टर की रीना जोशी एवं तृतीय स्थान पर एम ए तृतीय सेमेस्टर की विद्या जलाल रही।
निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ. महिराज मेहरा इतिहास विभाग, डॉ बृजेश जोशी राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया।
डॉ महिराज मेहरा ने अपने संबोधन में छात्र – छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर मंच का संचालन डॉ हिमानी नेगी व पारस अधिकारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम क़े अंत में डॉ. निधि पांडे अंग्रेजी विभाग प्रभारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। महाविद्यालय क़े प्राचार्य प्रो पुष्पेश पाण्डेय द्वारा विभाग को इस प्रतियोगिता क़े आयोजन के लिए बधाई दी और छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।