ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

म्यर पहाड़ संस्था के सौजन्य से आज मानिला देवी मंदिर कमराड़/विनायक में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न 

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

अल्मोड़ा/रानीखेत।  मानिला देवी मंदिर प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष श्री तुला सिंह तड़ियाल ने प्रैस को जारी अपने बयान में कहा है कि, म्यर पहाड़ फाउंडेशन दिल्ली के सौजन्य से आज मानिला देवी मंदिर कमराड़/ विनायक में एक वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

जिसमें दिल्ली से स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 नीता शर्मा, जनरल फिजिशियन डा0 विनोद शर्मा, डा0 संजय सिरोही, डा0 फाजिल खान रईस, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा0 मुकेश कुमार म्यर पहाड़ संस्था की ओर से दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर धर्मा रावत, प्रोफेसर सारिका गुसाई, रत्नेश विश्नोई , महिपाल सिंह, उम्मेद सिंह, दीपक रावत, सहित लगभग 25 लोगों ने भाग लिया इस शिविर में दिल्ली की पूर्व महापौर श्रीमती नीमा भगत ने भी भाग लिया।

यह भी पढ़ें :  शराब के नशे में वाहन चलाने पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाइसेंस निरस्त

इसी क्षेत्र की रहने वाली हैं इस शिविर के आयोजन में उनकी मुख्य भूमिका रही है। शिविर में 200 से भी अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया तकरीबन 50 लोगों का ईसीजी जांच हुई , 70 लोगों के नेत्र परीक्षण किये गए तथा तीन दर्जन से भी अधिक लोगों को चश्मे व दवाईयां वितरित की गई ।

मंदिर समिति की ओर से वयोवृद्ध सदस्य श्री नन्दन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह रावत आदि लोगों ने सहयोग किया। श्री तड़ियाल ने यहाँ पहुंचे म्यर पहाड़ संस्था के सभी लोगों का हुदय से आभार प्रकट किया।
तुला सिंह तड़ियाल
अध्यक्ष,
मानिला देवी मंदिर प्रबन्धक कमेटी कमराड़/ विनायक भिकियासैण जनपद अल्मोड़ा

error: Content is protected !!