ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी।  मुखानी क्षेत्र हुई चोरी मामले में एसएसपी नैनीताल ने  खुलासा बताया कि चोरी हुए 04 लाख 80 हजार रूपये लगभग के सोने के जेवरात सहित शातिर चोर पुलिस ने  गिरफ्तार किया।

    दिनांक 21.12.2024 को वादी दीपेन्द्र चंद पांडे पुत्र केशव दत्त पांडे निवासी गली नंबर 3 शिव विहार लोहरिया साल मल्ला थाना मुखानी की तहरीर कि दिनांक 13/11/24 से 15/11/24 के बीच किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से सोने के जेवर तथा पैसे चोरी करने की सूचना दी।

उक्त सूचना पर थाना हाजा पर मुकदमा Fir no. 221/24 धारा 305(a) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

    प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम गठित कर मामले के शीघ्र अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। 

     प्रकाश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष मुखानी श्री विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटना के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन करने पर दिनांक 05/01/25 को एक युवक को 52 डाट से बसानी को जाने वाले रास्ते पर मय चोरी किये गए आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़ें :  नैनीताल जिले में हुई जमकर बर्फबारी, देखें शानदार नजारा, वीडियो....

      अभियोग में धारा 331(4)/317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताएं कि वह चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहा था अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के मुकदमों में जेल जा चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

राजकुमार राठौर पुत्र राम अवतार निवासी कुसुमखेड़ा आर के टेन्ट रोड राज विहार कॉलोनी फेस 2 मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष

अपराधिक इतिहास अभियुक्त

1-Fir no -296/21 u/s 380/411 ipc 

2-Fir no -172/23 u/s 380/457/411 ipc

You missed

error: Content is protected !!