हल्द्वानी। बिजली के बढ़ते दामों, बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, बढ़ती बेरोजगारी , शहर में पानी सहित भू-कानून और मूल निवास को लेकर एक बार फिर लोगों ने हुंकार भरी है।
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सुराज सेवा दल के नेतृत्व में वृहद धरना प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोगों ने सरकार को चेताते हुए कहा कि प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों पर पूंजीपतियों का कब्जा हो रहा है।
उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधन, संस्कृति को बचाने और उत्तराखंड का पानी एवं जवानी यहीं के काम आ सके इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए। हर तरफ घोटाले और भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं। प्रदेश सरकार का मूलभूत सुविधाओं को लेकर कोई ध्यान नहीं है। आए दिन बिजली की दरों में बढ़ोतरी की जा रही है युवाओं के लिए रोजगार न के बराबर रह गए हैं।
परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं और जांच के नाम पर केवल सरकार लोगों को बरगला रही है। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ आमजनमानस में काफी आक्रोश है।
ऐसे में जल्द प्रदेश सरकार ने अगर आम आदमी का शोषण नहीं रोका तो जनता ईंट का जवाब पत्थर से देने का दम रखती है और आने वाले चुनावों में सरकार को आईना दिखाने का काम करेगी।