ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। डीएसए मैदान में नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित एवं आदित्य बिड़ला सेंचुरी पेपर लालकुआं एवं द नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय 5 ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देहरादून एवं यूपी पोलिस लखनऊ के मध्य खेला गया।

मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक द नैनीताल बैंक सुशील कुमार लाल रहे। मुख्य अतिथि सुशील कुमार लाल ने बताया कि नैनीताल बैंक लगातार बढ़ चढ़कर सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सहयोग हेतु लगातार काम कर रहा है।

फाइनल मुकाबले में यूपी पोलिस ने 6 एवं देहरादून ने 4 गोल किए। काफी रोमांचक मुकाबले में यूपी पोलिस ने 6–4 से प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अपने नाम दर्ज किया।

मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष नैनीताल हॉकी एकेडमी मुकेश जोशी एवं अतिथियों ने प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए।

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी देहरादून से ममता भट्ट, सर्वश्रेष्ठ उदयीमान खिलाड़ी बनारस की खिलाड़ी रोशनी रहीं।

स्व एन के आर्या की स्मृति में विजेता टीम को दस हजार रूपए एवं उपविजेता टीम को पांच हजार रूपए की राशि भी प्रदान की गई।

गैलेक्सी स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा भी कलकत्ता टीम की उदयीमान खिलाड़ी गुड़िया एवं देहरादून टीम की अंकिता को स्मृति चिह्न प्रदान किया।

अंपायर मंजुल सनवाल एवं डॉ मनोज बिष्ट रहे।

तकनीकी सलाहकार संजय गुप्ता, दीपक साह, गिरीश भट्ट, राजेश साह रहे।

उद्घोषक प्रो ललित तिवारी एवं हरीश सिंह राणा रहे।

इस दौरान नैनीताल हॉकी एकेडमी के अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, जगदीश बवाड़ी, प्रदीप जेठी, विमल चौधरी, राजेंद्र लाल साह, राजेंद्र सिंह, हर्षित पंत, भुवन बिष्ट, मोहित लाल साह, आनंद बिष्ट, पूर्व महासचिव डी एस ए अजय साह, भगवान कुंवर, विनोद साह, प्रकाश चंद्र विद्यार्थी, राजेंद्र बिष्ट, अरविंद पडियार, विशाल वर्मा, संतोष कुमार, संजय कुमार, देवेंद्र साह, गिरीश जोशी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : वीर नारियों को घर के लिए पांच लाख, बनेंगे सैनिक कल्याण भवन.. सीएम धामी के कई ऐलान
error: Content is protected !!