मंगल पड़ाव स्थित प्राचीन होलीका ग्राउंड में भक्त प्रहलाद की मूर्ति पंडित गोपाल दत्त भट्ट शास्त्री द्वारा पूरे विधि विधान से स्थापित कराई गई
रिपोर्टर अजय वर्मा
हल्द्वानी। श्री रामलीला संचालन समिति के संयोजन में मंगल पड़ाव स्थित प्राचीन होलीका ग्राउंड में भक्त प्रहलाद की मूर्ति पंडित गोपाल दत्त भट्ट शास्त्री जी और रामलीला कमेटी के रिसीवर ए पी बाजपेई जी द्वारा द्वारा पूरे विधि विधान से स्थापित कराई गई।
दिल लीला में आज राम भरत मिलाप की लीला और प्रभु श्री राम राज्याभिषेक का मंचन होली ग्राउंड में किया गया।
रात्रि लीला में प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक किया गया साथ ही सुंदर भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इस दौरान पूरे रामलीला मंचन में जिन रामसेवकों ने पर्दे के पीछे व ग्राउंड में अपनी सेवाएं दी उनको अतिथि के रुप में बुलाकर श्री रामलीला संचालन समिति द्वारा उनका स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।
इस दौरान मुख्य रूप से सिटी मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई, विवेक कश्यप, तनुज गुप्ता, अतुल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अमित जोशी, रितेश पांडे, दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता, तरंग बंसल आदि उपस्थित रहे।
संचालन समिति के सदस्य तनुज गुप्ता ने बताया कि 15 अक्टूबर मंगलवार को श्री रामलीला मैदान से दिन में 2:00 बजे से श्री राम राज्याभिषेक शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो में भव्य और दिव्य रूप से निकल जाएगी।
जिसमें बाहर से आई हुई कई सुंदर झांकियां रहेगी ।उन्होंने नगर की सभी धर्मप्रेमी जनता से अधिक संख्या में पहुंचकर शोभायात्रा में भागीदारी करने कीअपील करी।
