ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अल्मोड़ाशादीशुदा महिला को इंटरनेट मीडिया पर युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया। इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती ब्लैक मेलिंग तक पहुंच गई।

पीड़ित महिला का आरोप है कि युवक अब उसे ब्लैकमेल करने के लिए उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

पीड़ित महिला ने आरोपित युवक के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला ने पुलिस में सौंपी तहरीर

सोमेश्वर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस में तहरीर सौंपी। कहना है कि तीन साल पूर्व उनके मोबाइल में इंस्टाग्राम पर एक युवक का मैसेज आया। धीरे-धीरे उस युवक से दोस्ती हो गई। बाद में मोबाइल फोन पर युवक से बातें शुरू हो गई।

युवक ने झांसे में लेकर उनसे फोन और व्हाट्सएप पर चैट के माध्यम से बातें शुरू कर दी। बाद में जब पति को पता चला तो पति ने सिम बदल दी। जबकि युवक ने फिर कुछ दिनों बाद दूसरे नंबर पर बात शुरू कर दी। आरोप है कि इस बीच युवक ने उनके मोबाइल पर आए एक ओटीपी बताने को कहा। जिस पर युवक को ओटीपी दे दी। ओपीटी देने के बाद युवक ने उनका मोबाइल हैक कर दिया।

ब्लैक मेल कर मांगने लगा आपत्तिजनक वीडियो

उनके नंबर से व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम चलना शुरू कर दिया। फिर युवक बीते वर्ष उन्हें ब्लैक मेल कर आपत्तिजनक वीडियो मांगने लगा। मना करने पर बच्चों और परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा।

बाद में उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। लेकिन आरोपित अन्य जगह फोन कर बदनाम करने लगा। महिला ने बताया कि डर के मारे युवक को आपत्तिजनक वीडियो भेज दी।

वीडियो भेजने के बाद आरोपित ने पैसों की डिमांड शुरू कर दी। कई बार आरोपित युवक को पैसे दिए। पर महिला का आरोप है कि अब युवक एक लाख की डिमांड करने लगा है।

मना करने पर आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है। बच्चों और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। उन्होंने पुलिस से आरोपित आनंद सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल: गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 2 पिकअप वाहन पकड़े गए, 4 अभियुक्त गिरफ्तार
error: Content is protected !!