ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

देरहादून। राष्ट्रपति सचिवालय ने शनिवार को जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2 से 4 नवंबर तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित विभिन्न स्थानों के दौरे पर रहेंगी।

इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।

हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

दौरे के पहले दिन यानी 2 नवंबर को राष्ट्रपति मुर्मू हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

उत्तराखंड विधानसभा को संबोधन और राजभवन की 125वीं वर्षगांठ

3 नवंबर को राष्ट्रपति देहरादून में उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष सत्र में उत्तराखंड विधानसभा को संबोधित करेंगी। उसी दिन वह नैनीताल पहुंचकर राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में जाएंगी।

आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगी।कैंची धाम और कुमाऊं विश्वविद्यालय का दीक्षांत

दौरे के अंतिम दिन 4 नवंबर को राष्ट्रपति कैंची धाम स्थित नीम करोली बाबा आश्रम के दर्शन करेंगी। इसके बाद नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में शामिल होकर नई दिल्ली लौटेंगी।

राष्ट्रपति का यह दौरा उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है, जिसमें राज्य की रजत जयंती और शैक्षणिक संस्थानों के दीक्षांत समारोह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : अचानक कोतवाली मैस में पहुंचे एसएसपी डॉ०मंजुनाथ टी०सी०, भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने के दिए निर्देश

You missed

error: Content is protected !!