हल्द्वानी। उत्तराखंड में निकाय चुनाव का माहौल गरमा गया है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपने दांव-पेंच आजमाने में जुट गए हैं।
कांग्रेस ने हल्द्वानी के हॉट मुकाबले में ललित जोशी को मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है, जबकि भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।
इस देरी से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। इसी बीच, निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनावी मैदान में ताल ठोकनी शुरू कर दी है।
हल्द्वानी निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए गजराज सिंह, कौस्तुबनान्द जोशी, अब्दुल मतीन, शोएब अहमद ने खरीदे नामांकन पत्र
भुवन चंद्र पांडे और रूपेंद्र नागर ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं।