पुलिस ने रामनगर के रिसोर्ट में हुई चोरी का खुलासा किया है। जिसे सांसी गैंग के शातिर अपराधियों ने अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि सांसी गैंग का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है, जो बड़े बड़े होटल/ रिजार्ट में विवाह समारोह के दौरान मेहमान बनकर जाते है।
मौका मिलते ही नकदी/ बहुमूल्य आभूषणों पर हाथ साफ करके फरार हो जाते है। पुलिस ने आरोपियों से 12 लाख नगद और कुछ जेवरात बरामद किए।
इसके अलावा पुलिस ने एक घर में हुई चोरी का भी खुलासा किया है। पुलिस ने 30 लाख से अधिक के बेशकीमती सोने का जेवरात व बिस्किट सहित 12 लाख नगद बरामद किए हैं।
मामला-1 पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का विवाह रामनगर के एक रिजोर्ट में था, जिसमें लगभग 300 लोग हमारे परिचित शामिल थे।
उस दौरान एक बैग जिसमें सोने के गहने तथा नकद रूपये एंव उनका मोबाइल फोन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो
दो व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुए जिनकी शिनाख्त किये जाने पर मध्य प्रदेश का सांसी गैंग से सम्बन्ध होना पाया गया।
दोनो व्यक्ति कुणाल जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश और अभिवन थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश जो कि कढियासासी के एक प्राईमरी स्कूल में चोरी के सामान का बटवारा कर रहे है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि अपराधी सांसी गैंग है।
सांसी गैंग का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है, जो बड़े बड़े होटल/ रिजार्ट में विवाह समारोह के दौरान मेहमान बनकर जाते है, तथा मौका मिलते ही नकदी/ बहुमूल्य आभूषणों पर हाथ साफ करके फरार हो जाते है। पुलिस ने आरोपियों से 12 लाख नगद और कुछ जेवरात बरामद किए।
मामला-2 थाना रामनगर में पीड़ित द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई। तहरीर में बताया कि वह दिल्ली गई थीं, वापस आने पर उनके घर के अंदर से अज्ञात चोर द्वारा दो कड़े, दो चूड़ियाँ एवं दो सोने के बिस्कुट चोरी किए पाए गए।
पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रेलवे भूमि के खाली मैदान से नवदीप शर्मा निवासी रामनगर को गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों से दो पीली धातु के कड़े, दो चूड़ियाँ, दो सोने के बिस्कुट करीब तीस लाख रुपये के माल बरामद किए गए।

