रामनगर। इन दिनों शीतलहर और सर्द हवाओं से कड़कडाती ठंड की वजह से सड़क किनारे सोने वाले लोग खुद को इससे बचाते हुए नज़र आए।
ऐसे में इस्कॉन परिवार से जुड़े अजय गोयल व अनुज गोयल निवासी भवानीगंज ने परिवार की लिस्ट बनाकर रात्रि में रेलवे स्टेशन रामनगर समीप ठंड में राहत सामग्री राशन कम्बल के साथ उनके बीच परिवार सहित पहुंचे।
अपनी गाड़ी में राहत सामग्री और कंबल लेकर इन बेघर लोगों को वितरित किए परिवार में अनुज गोयल जी की पत्नी सरिता गोयल, सुपुत्र वेदांश गोयल,कार्तिक गोयल प्रज्ञा गोयल,मौजूद रहे।