ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अनुशासनहीनता के चलते कर्मचारी को निलंबित किया गया तो वह फैक्टरी के अधिकारियों के के पीछे पडा गंडासा लेकर 

हरिद्वार। लक्सर के गोवर्धनपुर मार्ग स्थित कैवंडिश टायर फैक्ट्री में बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब निलंबित कर्मचारी सहीपाल फैक्ट्री गेट पर गंडासा लेकर पहुंचा और जमकर हंगामा किया।

गाली-गलौज के साथ फैक्ट्री अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी गई। मामला इतना बढ़ा कि सहीपाल ने एक सुरक्षाकर्मी पर गंडासे से हमला भी कर दिया। गनीमत रही कि सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गया।

बताया जा रहा है कि सहीपाल लक्सर के कुंआखेड़ा गांव का रहने वाला है और फैक्ट्री यूनियन का पदाधिकारी भी है। हाल ही में हुई हड़ताल के दौरान अनुशासनहीनता के चलते उसे निलंबित किया गया था, जिससे वह बौखलाया हुआ था।

इसी आक्रोश में वह हथियार लेकर फैक्ट्री गेट पर पहुंचा और धमकीबाज़ी शुरू कर दी। फैक्ट्री कर्मचारियों के शोर मचाने पर मौके पर अन्य कर्मचारी जमा हो गए, जिसके बाद सहीपाल धमकी देता हुआ वहां से फरार हो गया। पूरी घटना फैक्ट्री गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

फैक्ट्री के एचआर हेड आलोक कुमार की ओर से लक्सर कोतवाली में शिकायत दी गई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना की मदद से पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। मामले को लेकर फैक्ट्री में कर्मचारियों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। फैक्ट्री प्रबंधन ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  ब्रेकिंग न्यूज़ : घर में माँ ने डाँट लगाई तो युवती ने झील में लगाई छलांग
error: Content is protected !!