नैनीताल में सेंट्स कॉलेज की तीन छात्राओं का गुड़गांव राजभवन ऑल विमेंस गोल्फक्लब के लिए चयन
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। हमेशा बालिकाओं के चहुमुखी विकास की और कार्यरत, नैनीताल के ऑल सेंट्स कॉलेज की तीन छात्राओं का चयन राज भवन गोल्फ क्लब, नैनीताल द्वारा गुड़गांव में आयोजित ऑल विमेंस गोल्फ एसोसिएशन ऑफ इंडिया गोल्फ प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया।
नैनीताल से गुड़गांव में आयोजित शिविर के लिए ऑल सेंट्स कॉलेज की अमायरा बजाज, पंखुरी वर्मा और शुभांगी कुंवर का चयन किया गया।
गुड़गांव के डी एल एफ गोल्फ कोर्स में जहां एक और पूरे विश्व की दिग्गज महिला गोल्फ खिलाड़ियों ने हीरो इंडिया विमेंस ओपन गोल्फ चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया।
वहीं पूरे देश भर के विद्यालयों से उभरते हुए गोल्फ खिलाड़ियों ने इन दिग्गज खिलाड़ियों से खेल की तकनीकियों को जाना और गोल्फ की अनेक बारीकियों से परिचित हुईं।
प्रशिक्षण शिविर में उभरते हुए खिलाड़ियों ने न केवल गोल्फ के क्षेत्र में दिग्गज खिलाड़ियों से खेल की तकनीकियों को जाना, बल्कि उनके खेल को देखा।
उनसे खेल की चर्चा की और इस खेल के ज्ञान में इज़ाफ़ा किया।
शिविर के लिए इन छात्राओं के प्रशिक्षण का पूरा खर्चा विमेंस गोल्फ एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा उठाया गया।