ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग पर शेर नाला पुल का भूमि पूजन किया।

लोक निर्माण विभाग द्वारा 9 करोड़ 13 लख रुपए की लागत से 120 मीटर लंबा पुल डेढ़ वर्ष में तैयार किया जाएगा।

सांसद अजय भट्ट ने बताया कि लंबे समय से इस क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि मानसून सीजन में दुर्घटनाओं को देखते हुए शेर नाले पर पुल बनाया जाना आवश्यक है। 2012 से इसमें कार्रवाई चल रही थी।

आज वह दिन आ गया है जब उसका भूमि पूजन कर इस ब्रिज के निर्माण की शुरुआत कर दी गई है अगले डेढ़ वर्ष में यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा।

इस अवसर पर विधायक मोहन सिंह बिष्ट मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर, उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
error: Content is protected !!