खबर शेयर करे -

सिन्धी चौराहा से मंगलपड़ाव तक बाये तरफ पेड़ों के लॉपिंग के दौरान डायवर्जन प्लान
22.07.2024 को समय 10:00 बजे से 14:00 बजे तक

बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान

हल्द्वानी।  बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर मौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगे।

रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टी०पी० नगर से डायवर्ट होकर होण्डाशोरूम तिराहा होते हुये तीनपानी बाई तिराहा से काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

रोडवेज एवं निजी बसों । समस्त प्रकार के छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान

रोडवेज स्टेशन हल्‌द्वानी से बरेली रोड़ की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज / केमू । गिटी बस केयू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुये गौलापुल से अपने गन्तव्य को जायेगे ।

रोडवेड स्टेशन से बरेली रोड़ को जाने वाले समस्त प्रकार के छोटे को सिन्धी चौराहा से आई टी.आई. एफ.टी.आई तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे ।