ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

किच्छा। गौला नदी के तट पर घास काटने गई वृद्धा की पोती और पोते की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों के शव नदी से निकाले।

शनिवार सुबह करीब दस बजे सिरोलीकलां निवासी फरमुदन पत्नी लतीफ अहमद अपने पोते मो. साद पुत्र मो. हनीफ निवासी खटीमा और पोती अनम पिता शहजाद निवासी सिरोलीकलां, नवासे अरमान और अयान के साथ घास काटने गौला नदी के किनारे गई थी। फरमुदन घास काटने लगी, इस बीच चारों बच्चे नदी में नहाने लगे।

जिस जगह अनम और मो. साद नहा रहे थे उससे कुछ दूर पर खनन के चलते करीब 12 फीट गहरा गड्ढा था और गहराई का अंदाजा नहीं लगने पर अनम और साद डूबने लगे। नदी किनारे खड़े अरमान और अयान ने भागकर दादी को इसकी जानकारी दी।

इस पर दादी ने शोर मचाया तो कुछ देर बाद सिरोलीकलां के लोग वहां पहुंचे। सिपाही और स्थानीय लोगों ने काफी देर मशक्कत के बाद अनम को बाहर निकाला और कुछ देर बाद मो. साद को, लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना पर सीओ बहादुर सिंह चौहान मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए।

यह भी पढ़ें :  रानीखेत : अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस पर जीपीजीसी रानीखेत में ‘ड्रीम्स डायरीज’ और खुले मंच का विशेष आयोजन

You missed

error: Content is protected !!