ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड में दिवाली पर दो दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है अब उत्तराखंड में 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है ।

उत्त्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक अधिसूचना संख्या-1881/xxxi(15)G/23-74(10)/2016, दिनांक 26 दिसम्बर, 2023 एवं विज्ञप्ति / संशोधन शासनादेश संख्या-1577/xxxi (15) G/24-74 (सा०)/2016. दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 के द्वारा दीपावली पर्व हेतु घोषित अवकाश दिनांक 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) के साथ दिनांक 01 नवम्बर, 2024 (शुक्रवार) को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

2- उक्त के क्रम में निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 की धारा 25 के अधीन प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए राज्य के अन्तर्गत स्थित बैंक/कोषागार/उप कोषागार में भी उक्त दिनांक 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) के साथ दिनांक 01 नवम्बर, 2024 (शुक्रवार) को अवकाश घोषित किया जाता है।

यह भी पढ़ें :  युवाओं के लिए खुशखबरी : सरकारी शिक्षक बनने का मौका, 1649 खाली पदों पर होगी भर्ती
error: Content is protected !!